December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


कोरबा 2 जुलाई। कोरबा के हृदय स्थल में स्थित सेवाभावी संस्था लायंस क्लब ऑफ कोरबा 3233सी. की नयी कार्यकारिणी टीम सत्र 2022-23 के लिए होटल हरिमंगलम में 30 जून 2022 दिन गुरुवार को सायं 7 बजे शपथ ग्रहण का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंचसंचान लायन संतोष खरे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज वंदना के साथ लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जोन्स जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण, दीपप्रज्वलन के साथ किया गया एवं अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। अध्यक्ष लायन कामायनी दुबे जी के स्वागत उद्बोधन के उपरांत सचिव लायन मधु पाण्डेय द्वारा वर्षभर किये गये कार्यो का सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

शपथ ग्रहण के मुख्य अतिथि मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन एम.डी. माखीजा, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन बसंत मिश्रा, पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन एमजेएफ लायन राजेन्द्र तिवारी, एवं शपथ अधिकारी रीजन चेयरमेन मनोनीत लायन नंदकिशोर अग्रवाल एवं क्लब के सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ अधिकारी लायन नंदकिशोर अग्रवाल जी ने नवनिर्वाचित लायंस क्लब ऑफ कोरबा के अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), सचिव लायन दीपक माखीजा, कोषाध्यक्ष लायन श्रवण बेरीवाल, उनके सहयोगी टीम एवं अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण में मुख्य अतिथि एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन ने नयी पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा की। क्लब अध्यक्ष लायन कामायनी दुबे ने अपने कार्यकाल में किए गए सेवा गतिविधि के लिए सहयोगी साथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नए सदस्य को भी शपथ अधिकारी द्वारा क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में ला. सत्येन्द्र वासन, ला. श्रीकांत बुधिया, ला. पदमसिंह चंदेल, ला. आनंद प्रसाद जायसवाल, ला. राधेश्याम बंसल, ला. मीना सिंह, एमजेएफ ला. राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), एमजेएफ ला. अशोक मोदी, ला. एस के अग्रवाल, ला. सुभाष अग्रवाल (बालाजी), ला. कैलाश मोदी, ला. रामगोपाल डिक्सेना, ला. अरविन्द साहू, ला. राकेश अग्रवाल, ला. पुरुषोत्तम अग्रवाल, ला. रोहित राजवाड़े, ला. दर्शन दुआ, ला. अमरेश सिंघानिया, ला. बृजमोहन शर्मा, ला. भगवती गोयनका, ला. रविशंकर सिंह, ला. गजेन्द्र श्रीवास्तव, ला. आशीष अग्रवाल, ला. दीपक अग्रवाल, ला. भगवती अग्रवाल, ला. योगेश दुबे, ला. संतोष राठौर, ला. रमेश शर्मा एवं अन्य क्लब से आये सभी सदस्यगण की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the word