बिना इंजन 20 किमी दौड़ी पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा
रायपुर – पुरी से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा के टिटलागढ़ रेलवे स्टेशन से बिना इंजन ही रवाना हो गई। यहां से दस मिनट का सफर तय कर केसिंगा स्टेशन पार कर गई। थोड़ा आगे जाकर थमी और फिर रिवर्स होकर रुकी। यह कोई चमत्कार नहीं था, दरअसल शनिवार की रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया।
शनिवार की रात 10 बजकर 45 मिनट। टिटलागढ़ स्टेशन पर पुरी- अहमदाबाद एक्सप्रेस पहुंची। इसके बाद जहां इसका इंजन बदला जा रहा था। पूरा रैक इंजन से जैसे ही अलग हुआ, वैसे ही ढलान पाकर सरकने लगी। देखते- देखते बिना इंजन के इस ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली और केसिंगा स्टेशन से आगे जाकर आउटर पर चढ़ान पर रुकी। यानी 20 किलोमीटर तक बिना इंजन ट्रेन चली। यह ट्रेन केसिंगा की ओर जाती भी नहीं।
यात्रियों ने बनाया वीडियो
जब यह ट्रेन बिना इंजन के दोबारा केसिंगा स्टेशन से गुजरी तब एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। ट्रेन में सवार यात्री चीख- चिल्ला रहे थे। केसिंगा स्टेशन पर खड़े कुछ यात्रियों ने आवाज देकर ट्रेन के यात्रियों को चेन पुलिंग करने कहा, मगर शायद शोरशराबे में उन्हें सुनाई नहीं दिया। बहरहाल कोई हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलने पर रेलवे के कर्मचारियों ने एक्सप्रेस के कोच को इंजन जोड़कर वापस टिटलागढ़ पहुंचाया। इसके बाद उसे संबलपुर वाया रायपुर के लिए रवाना किए। सही सलामत ट्रेन छूटने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। यह ट्रेन रविवार को सुबह करीब दस बजे रायपुर पहुंचेगी।