November 25, 2024

राशन, पेंशन एवं राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण कर हितग्राहियों को करें लाभान्वित : कलेक्टर संजीव झा

गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी के लिए हितग्राहियों की संख्या बढाने आवश्यक निर्देश

सभी जनपद सीईओ और एसएडीओ गौठानो का करेंगे नियमित निरीक्षण

12 वर्ष से अधिक उम्र के स्कूली बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए लगेंगे कैम्प

कलेक्टर श्री संजीव झा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

कोरबा 05 जुलाई 2022। कलेक्टर श्री संजीव झा ने आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री झा ने विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि राशन पेंशन एवं राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण कर जिलेवासियों को लाभान्वित करें। उन्होने राज्य शासन की फ्लेगशिप योजना गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए जिले के गौठानों में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री झा ने सभी जनपद सीईओ और एसएडीओ से गौठानों में चल रही गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण तथा सक्रिय-असक्रिय गौठानों की जानकारी ली। उन्होने गोबर बेचने के लिए पंजीकृत विक्रेताओं की समीक्षा कर अधिक से अधिक नये हितग्राही जोडने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री झा ने सभी जनपद सीईओ और एसएडीओ को अपने क्षेत्र के गौठानों का नियमित निरीक्षण करने तथा गौठानों में चल रही गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने गोबर विक्रेता हितग्राहियों के लंबित भुगतानों की भी जानकारी ली तथा तकनीकी त्रृटियों को दूर कर हितग्राहियों को भुगतान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने वर्मी कम्पोस्ट बनाने तथा एप में ऑनलाईन एन्ट्री करने के संबंध में सभी ग्राभीण कृषि विस्तार अधिकारियों की ट्रेनिंग प्लान बनाने के भी निर्देश उपसंचालक कृषि को दिये। समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एडीएम श्री विजेन्द्र पाटले, डी.एफ.ओ. कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री झा ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिये। साथ ही 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को टीका लगाने के लिए स्कूलों में कैम्प का आयोजन करने के भी निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को दिये जाने वाले केसीसी लोन के बारे में जानकारी सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी से ली। उन्होने धान के बदले अधिक फायदेमंद अन्य फसल लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने तथा उनको केसीसी लोन प्रदान करके खेती किसानी में मदद करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने इस कार्य में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर किसानों से सहमति पत्रक लेने तथा पत्रक को समिति में जमा करवाकर केसीसी लोन दिलाने में मदद करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री झा ने बैठक में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की भी समीक्षा की। उन्होने वन, कृषि तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से हितग्राही चयन भूमि चिन्हाकन एवं फसल चयन के बारे में भी पूछा। उन्होने सभी एसडीएम को बडे स्तर पर वृक्षारोपण करने के लिए जमीन चिन्हाकन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के समय सीमा के भीतर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम क्षेत्र में चल रहे मितान योजना, श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना एवं मोबाईल मेडिकल यूनिट आदि के बारे में जानकारी ली।

Spread the word