December 23, 2024

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ने किया बीजारोपण

कोरबा 5 जून। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा इकाई, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा बेला गांव के पास काकरझुंझा स्टॉप डैम के पास बीज रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। विभिन्न फलों के बीजों को रेत, मिट्टी, गोबर और कृमि खाद के मिश्रण में सीड बम बनाया गया था जिसे पूरी तरह सूखने के बाद सीड बम को पॉलिथीन में रख सुरक्षित किया गया था। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा इकाई के सदस्यों की टीम वन क्षेत्र के पास गई और बेला के पास स्टॉप डैम के गीले क्षेत्रों में बीज बम फेंके गए। बीज अपने आप अंकुरित हो जाएगे।

योजना के तहत लगभग 350 सीड बम का इस्तेमाल किया गया, जिसमे फलदार पौधों के बीज, आयुर्वेदिक पौधों के बीज,फूलदार पौधों के बीज और छायादार पौधों के बीजों का रोपण सीड बम के माध्यम से रोपा गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष किये जाने की योजना बनी है। टीम में डीबी सुब्बा इकाई के कोषाध्यक्ष, इकाई सचिव ,पर्यावरण संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ के चेयरमैन शैलेन्द्र नामदेव, श्याम केवट वरिष्ठ सदस्य और संदीप सेठ राज्य चेयरमैन सम्मिलित हुये। इस दौरान बेला गांव के लोग भी शामिल हुये और इकाई के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

Spread the word