December 23, 2024

बंकर गिरने के मामले में डीजीएमएस कर रहा जांच

कोरबा 6 जुलाई। खान सुरक्षा महानिदेशालय की टीम एसईसीएल की रजगामार माइंस क्षेत्र में 24 घंटे पहले हुए हादसे की जांच में जुटी हुई है। कई बिन्दु पर उसे जांच करना है। रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में जवाबदेही तय होगी और कार्रवाई भी। मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास एसईसीएल रजगामार की 4-5 नंबर इंकलाईन में कोयला गिराने के दौरान एकाएक बंकर क्षतिग्रस्त होने के साथ नीचे खड़े हाईवा पर जा गिरा था। वहां काम कर रहे एसईसीएल के पंप खलासी राधेश्याम साहू की दबने से मौत हो गई। जबकि अन्य लोग किसी तरह बच गए।

बताया गया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को होने पर उन्होंने इस पर संज्ञान लिया। रात को ही खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी और कर्मी रजगाामर पहुंच गए थे। पहले दिन उन्होंने यहां का जायजा लिया। आज दूसरे दिन घटना स्थल पर पहुंचने के साथ यहां की स्थिति देखी। इस बारे में प्राथमिक पूछताछ भी की गई। खदानों में होने वाले हादसों के मामले में तकनीकी पक्ष क्या होते हैं, इस पर विस्तृत अध्यन करने के साथ निष्कर्ष निकालने का जिम्मा डीजीएमएस को है। इससे पहले कॉलरी मैनेजर सपन कुमार ने कहा था कि बंकर की स्थिति बेहतर नहीं थी और इस पर चिंता जताने के साथ सुधार की बात कही जा रही थी। इससे पहले की मौके पर आवश्यक काम किया जाता, अचानक घटना हो गई।

Spread the word