December 23, 2024

युवक का अपहरण, पुलिस खोजबीन में जुटी

कोरबा 6 जुलाई। कोरबा में रहने वाले एक युवक का जांजगीर जिले में अपहरण कर लिया गया है। देर शाम युवक की पत्नी और उसका भाई दोनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो चुकी है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिलासपुर की ओर युवक की तलाश में निकल पड़ी है। बताया जा रहा है कि युवक कोरबा के ग्राम जिल्गा बरपाली का निवासी है।

जानकारी के अनुसार जांजगीर के चंदनिया पारा में रहने वाला युवक महेंद्र शर्मा सुबह दूध लेने घर से निकला था मगर घर नहीं लौटा जिसके काफी देर बाद युवक की पूछताछ की गई मगर पता नही चला फिर कुछ देर बाद महेंद्र की पत्नी उर्वशी शर्मा ने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी ने काल किया था और बताया कि उसने महेंद्र को किडनैप कर लिया है और वो लोग पैसे तैयार रखें। बेटे के किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची। मां उषा शर्मा ने बताया कि उसका बेटा महेंद्र जांजगीर के किसी एम बैंक में काम करता है। 06 महीने पहले उसकी नौकरी लगी है। उषा शर्मा ने यह भी बताया कि उसके बेटे ने 02 साल पहले लव मैरिज किया था जिसकी वजह से उसके ससुराल वाले भी नाराज चल रहे हैं कई बार धमकी भी दे चुके हैं।

Spread the word