December 23, 2024

नगर कोतवाल ने किया थाना क्षेत्र के बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण

🔹कई प्रकार की खामियां पाने पर बैंक प्रबंधन को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा 06 जुलाई। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोज़ राम पटेल के निर्देश पर नगर कोतवाल राजीव श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 06-07-2022 को कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंकों का औचक निरीक्षण किया। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक कोरबा एवं सिंडिकेट बैंक कोरबा के औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी बैंक में आवश्यक दूरभाष नंबर के सूचना पटल नहीं थे, कई बैंकों में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं मिले, सीसीटीवी कैमरा भी सही नहीं लगना पाया गया, अलार्म भी सही नहीं मिला। समस्त प्रकार की खामियों को तत्काल निराकरण करने बैंक प्रबंधन को दिशा निर्देश दिया गया है।

Spread the word