December 23, 2024

कोरबा जिले के आर्यन सहित निजी कोयला उद्योगों में छापामार कार्रवाई से हड़कम्प..!

सम्पूर्ण राज्य में छापेमारी की खबर आई सामने

कोरबा 6 जुलाई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में खनिज, पर्यावरण, राजस्व, पुलिस और जीएसटी के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर शाम कई निजी कोल वाशरी और पावर प्लांट में एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई की खबर फैलते की हड़कम्प मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिले के आर्यन कोल बेनिफिकेशन इंडिया लिमिटेड ( ए सी बी) सहित कोल वाशरी दीपका, गेवरा, चाकाबुड़ा, रेकी, रतीजा, मारुति, इंडस उद्योग एंड प्राइवेट लिमिटेड, कोथारी कोल वाशरी और निजी पावर प्लांट क्रमश: चाकाबुड़ा 2×135, 2×30, रतीज़ा पावर 50×2, मारुति 300 मेगावाट, रेकी पावर 63 मेगावाट में अधिक मात्रा में कोल स्टॉक, पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन, भूमि संबंधी दस्तावेजों में कमियां, वेवब्रिज के कैलीब्रेशन में अंतर तथा अन्य कमियों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित कोल वाशरियों और कोल डिपो में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां छापा मारने के लिए अलग-अलग टीमों ने एक साथ दबिश दी। बताया जा रहा है कि कोल वाशरी, कोल डिपो के संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए अचानक दल पहुँचा। खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्यवाही से संबंधित कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम एवं पर्यावरण विभाग, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गतौरा एवं हिंडाडीह स्थित हिन्द एनर्जी, हिन्द मल्टी, क्लीन कोल वाशरियों एवं गतौरी स्थित सत्या पावर कोलवाशरी, फील वाशरी में जांच की जा रही है। खनिज विभाग ने कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिलों में स्थित सभी कोल वाशरी एवं कोल डिपो की जांच के लिए 10 टीमें गठित की है। टीमों में 50 अधिकारी शामिल हैं। संयुक्त टीम के अधिकारी जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिले की कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में दबिश देकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। इस संयुक्त कार्रवाई के विवरण की प्रतीक्षा है।

Spread the word