December 23, 2024

कोरबा 7 जुलाई। तहसीलभाठा कटघोरा निवासी एक विवाहिता ने जहरपान कर अपनी जान उपचार के दौरान गंवा दी। पुलिस ने शव के पीएम उपरांत मर्ग कायम कर जहर सेवन कर आत्महत्या किये जाने के कारणों की जानकारी हेतु मृतका के मायके व ससुराल पक्ष के लोगों के बयान पंजीबद्ध करने की विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तहसीलभाठा कटघोरा निवासी नवविवाहिता श्रीमती नीता सिंह चंद्रा उम्र 26 पति मुकेश कुमार चंद्रा कल अपरान्ह किन्हीं घरेलू बातों को लेकर आवेश में आकर जहर सेवन कर लिया। जिससे कि घर पर उसकी हालत बिगडऩे लगी। उसके द्वारा लगातार उल्टियां किये जाने पर पूछने पर उसने परिवार के सदस्यों को जहरीली पदार्थ का सेवन किये जाने की जानकारी दी। जिसके बाद उसे कटघोरा सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि जिला अस्पताल लाए जाने पर उपचार शुरू किया ही गया कि उसी दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके कारण मृतका के बयान पंजीबद्ध कराए जाने की कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष की प्रक्रिया भी पूर्ण नहीं कराई जा सकी। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर लिया है। इसके साथ ही मृतका के शव को आज सुबह पीएम के लिए जिला अस्पताल के मच्र्यूरी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार पीएम कार्रवाई पूर्ण करने के बाद अस्पताल के चिकित्सक ने पुलिस की मौजूदगी में मृतका के शव को अंतिम संस्कार के लिए उसे परिजनों को सौंप दिया। अस्पताल चौकी पुलिस सूत्रों के अनुसार चूंकि मृतका ने जहर सेवन कटघोरा थानांतर्गत कटघोरा नगर पालिक परिषद के तहसीलभाठा मोहल्ला स्थित अपने घर में किया। इसलिए घटना स्थल कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत होने के कारण मर्ग डायरी को विवेचना के लिए कटघोरा पुलिस को रेफर किया गया है। मृतका ने किन कारणों से जहर सेवन किया इसकी जानकारी के लिए उसके मायके एवं ससुराल पक्ष के लोगों का विवेचना के दौरान बयान पंजीबद्ध किया जा रहा है।

Spread the word