December 23, 2024

बाइक को टक्कर मार आंगन में घुसा ट्रेलर, तीन लोग घायल

कोरबा 8 जुलाई। बलौदा बाजार मार्ग की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी.12 एयू 2010 ने मोड़ पर नीम पेड़ के पास खड़ी एक बाइक को टक्कर मारने के बाद एक घर की आंगन की तरफ बढ़ गया और कुर्सी पर बैठे लोगों को भी चपेट में ले लिया। ट्रेलर से टक्कर लगने पर एक डेढ़ वर्ष का बालक पुनाल साहू सहित लक्ष्मी नारायण साहू 35 और कैलाश साहू 25, सहित तीन लोग करीब 15 फीट दूर तक छिटक गए। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं ट्रेलर का चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर भाग गया। लोगों की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया। जहां से उनको कोरबा के अस्पताल रिफर कर दिया गया है। लक्ष्मी नारायण साहू का पैर टूट गया है। कैलाश साहू के हाथ पैर में गंभीर चोट है वहीं बच्चे को भी गंभीर चोट लगी है।

Spread the word