December 23, 2024

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का दौरा स्थगित, 11 को आएंगे कोरबा

कोरबा 8 जुलाई। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ वीके त्रिपाठी कोरबा निरीक्षण में पर आने वाले थे। उनके दौरे का कार्यक्रम भी बोर्ड से जोनल मुख्यालय में पहुंच गया था, जिसे लेकर कोरबा रेलवे स्टेशन को व्यवस्थित करने में पूरा अमला जुट गया था। स्टेशन के अंदर व बाहर जहां भी अव्यवस्था दिखाई दे रही थी। उसे व्यवस्थित करने में अधिकारी कर्मचारी लगे हुए थे।

सफाई का काम देखने वाली एजेंसी के कर्मी पूरे स्टेशन क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में गुरुवार की सुबह से ही जुटे हुए थे। ताकि चेयरमैन को यहां किसी तरह की खामियां नजर न आए, जिससे उन्हें डांट खानी पड़े। तैयारी चल ही रही थी कि दोपहर में रेलवे बोर्ड से एक और प्रोग्राम शेड्यूल जारी हो गया, जिसके अनुसार त्रिपाठी अब 8 नहीं बल्कि 11 जुलाई को कोरबा 10.30 बजे पहुंचेंगे। वे यहां दोपहर 1 बजे तक निरीक्षण करेंगे। उसके यहां से दो बजे वे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां से वे हवाई मार्ग से दिल्ली चले जाएंगे। जब भी कोई वीवीआईपी कोरबा आते हैं तो उनके लिए स्टेशन को स्वच्छ व सुंदर बनाने में पूरा अमला जुट जाता है। त्रिपाठी के आने की सूचना मिलने ते ही रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई के साथ जगह जगह डस्टबिन रखी जा रही थी। ताकि कोई भी यात्रा प्लेटफार्म पर कचरा न फैला सकें। स्टेशन के प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफार्म पर जगह जगह डस्टबिन रखे गए थे।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेयरमैन का कोरबा आगमन जरूर हो रहा है, लेकिन वे कोरबा रेलवे स्टेशन में किसी से मिलेंगे भी या नहीं यह कन्फर्म नहीं है, क्योंकि ढाई घंटे के निरीक्षण के दौरान वे सीधे कुसमुंडा व गेवरा-दीपका कोल साइडिंग का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। उनके लंच की व्यवस्था गेवरा में ही रहेगी। जहां से वे सीधे रायपुर के लिए रवाना होंगे। ऐसे में उनका कोरबा के लोगों से मिलना संभव नहीं हो पाएगा।

Spread the word