October 5, 2024

हेवी ड्रिल मशीन व राड कटर चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार

🔹 कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही

🔹 चोरी की गई हजारों रुपए की संपत्ति को आरोपी के कब्जे से किया गया बरामद

कोरबा 8 जुलाई। प्रार्थी मुकुंदा यादव पिता छतराम यादव,उम्र 40 वर्ष, निवासी यादव मोहल्ला मानिकपुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 4-7-22 को शाम वह अपना हेवी ड्रिल मशीन, राड कटर एवं अन्य सामान राताखार तुलसी नगर पुल के पास बने झोपड़ी में रख कर आया था। दिनांक 5-7-2022 को सवेरे वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति झोपड़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर वहां रखे हैवी ड्रिल मशीन व राडकटर को चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर नगर कोतवाल श्री राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही थी। संदेह के आधार पर मुड़ापार निवासी एक युवक को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद अशफाक खान पिता मोहम्मद एहसान उल्लाह खान बताया तथा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के घर से चोरी किया गया सामान उसके कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर कोतवाल श्री राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक मानिक लाल लहरें, प्रधान आरक्षक सुनीता डहरिया, आरक्षक मनीष बघेल, नवरत्न सिदार व संदीप टंडन की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word