December 23, 2024

स्कूटी चढ़ाकर घायल करने का प्रयास, दर्ज हुआ अपराध

कोरबा 11 जुलाई। सिटी कोतवाली की रामपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत निहारिका बैंक कालोनी में नेशनल इंश्योरेंश कर्मी को डेढ़ माह से पुरानी रंजिश को लेकर रेकी करने व स्कूटी चढ़ाकर घायल करने का प्रयास करने के बावजूद भी सफल नहीं होने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के विरूद्ध रामपुर चौकी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस की गहन विवेचना जारी है।

जानकारी के अनुसार रोशन कुमार झा उम्र 35 पिता अरूण कुमार झा निहारिका के पास स्थित बैंक कालोनी के क्वाटर नंबर एनआई 18 में निवासरत है। जिनका पूर्व इंश्योरेंश करने सुब्रतो सरकार पिता डीएन सरकार निवासी रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा के साथ पुरानी रंजिश रखते चला आ रहा था। विगत 09 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे के लगभग अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को गोद में लेकर रोशन कुमार कालोनी में अपने घर के सामने टहल रहा था। उसी समय स्कूटी से पहुंचे सुब्रतो सरकार ने आगे पीछे दो बार स्कू टी चढ़ाने का प्रयास किया।

Spread the word