December 23, 2024

वार्ड क्र.12 में जल जमाव से मुक्ति नही, लोगों की बढ़ी परेशानी

कोरबा 11 जुलाई। शारदा विहार वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत अमरैया को जाने वाले एक रास्ते को जल जमाव से मुक्त नहीं किया जा सका। अब यहां कीचड़ हो जाने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। परेशानी से बचने के लिए लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। बार-बार नगर निगम का ध्यान आकर्षित करने पर भी पुरानी समस्या का समाधान नहीं हो सका।

इस रास्ते पर पानी के भरे होने के कारण आए दिन घटनाएं हो रही थी। आखिरकार लोगों को चंदा कर मुरुम डालनी पड़ी। लोगों ने बताया कि इस कोशिश से कुछ राहत मिली लेकिन अति उत्साही जनप्रतिनिधि के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से प्राह्रश्वत मलबा और कचरा यहां डलवा दिया गया। नतीजा यह हुआ कि दो दिन पहले हुई बारिश के चकर में अच्छी-खासी जमी हुई मुरुम का बेड़ागर्क हो गया। अब हालात ऐसे हैं कि इलाके में कुल मिलाकर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। इस स्थिति में यहां से पैदल चलना काफी मुश्किल भरा काम हो गया है। वहीं वाहनों के पार होने पर आसपास के घरों की रंगत बदल रही है। लोग बताते हैं कि उन्हें अपने काम के लिए बाहर जाने के दौरान लंबी दूरी वाले रास्ते का विकल्प अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नागरिकों ने बताया कि यहां जल जमाव की समस्या एक दशक से कायम है लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया।

Spread the word