December 23, 2024
हर दिन

*मंगलवार, आषाढ़ शुक्ल  पक्ष, त्रयोदशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार बारह जुलाई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर और पटना का करेंगे दौरा

• पीएम मोदी दोपहर करीब 1:15 बजे देवघर में 16,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

• दोपहर लगभग 2:40 बजे बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे पीएम मोदी

• पीएम मोदी शाम 6 बजे पटना में बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह को करेंगे संबोधित

• केंद्रीय खनन, कोयला और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी नई दिल्ली में डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में खानों और खनिजों पर छठे राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2:30 बजे कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

• सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत एलिम्को एवं जिला प्रशासन कन्नौज के सहयोग से दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा सुबह 11:00 बजे पीएसएम डिग्री महाविद्यालय, कन्नौज, उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायता एवं सहायक उपकरणों के वितरण के लिए ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन

• गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) का शपथ ग्रहण समारोह दार्जिलिंग चौरास्ता में होगा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

• दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पालमपुर में ‘तिरंगा यात्रा’ करने के लिए हिमाचल का करेंगे दौरा

• ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई करेगी वाराणसी जिला अदालत, मुस्लिम पक्ष पेश कर रहा है अपनी दलीलें

• यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) राज्य के बजट में स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के लिए धन कम करने के सरकार के फैसले के खिलाफ कोझीकोड जिले में सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों के सामने करेगा विरोध प्रदर्शन

• टोक्यो में पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे का करीबी दोस्तों की उपस्थिति में किया जाएगा अंतिम संस्कार

• लंदन के ओवल में शाम 5:30 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word