December 23, 2024

सीडबॉल महोत्सव के साथ वृक्षारोपण कर किया बीजों का छिड़काव

कोरबा 12 जुलाई। प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को राज्य भर में सीड बाल महोत्सव के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत आज 11 जुलाई को कोरबा से 6 परिक्षेत्रों में वृक्षारोपण के साथ साथ सीडबॉल और बीजों का छिड़काव किया गया। जिले में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए पौधरोपण हर साल किया जाता है। इसके लिए पौधों की नर्सरी तैयार की जाती है वहां से पौधों को भेजा जाता है, पिछले तीन वर्षो से जिले में वन विभाग सीड बॉल से पौधे लगाने का कार्य कर रहा है। माह भर पहले से कोरबा वनमंडल के सभी परिक्षेत्रों में सीड बॉल बनाई गई और अब उन बॉलों को खाली जगहों में बिगड़े वनों में डाला जा रहा है, ताकि वे समय के अनुसार स्वयं पौधे के रूप में विकसित हों। वन विभाग द्वारा एक लाख सीड बॉल तैयार की गई है। सीरस, शीशम, हर्रा, बहेड़ा, जामुन, बेर, तेंदू व चार के बीजों का सीडबॉल तैयार किया गया था एक माह पूर्व से की जा रही थी अब उसे खाली स्थानों में जोताई कर सीड बॉल डाला गया है एवं बीजों का छिड़काव किया गया है।
बॉल में डाले गए बीज बड़ी आसानी से लग जाते हैंए जहां ये बीज उगते हैंए वह प्राकृतिक पौधे होते हैं। इससे वनों का विस्तार तो होता ही है। एक फायदा ये भी है कि इन्हें दूसरी जगह रोपने की आवश्यकता नहीं और जब ये बड़े होंगे तो जंगली जानवरों के रहने व फलदार पेड़ों से भोजन प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। सीड बॉल मिट्टी, गोबर खाद व सुपर फॉस्फेट डालकर गोल्फ बाल के साइज की बनाई गई है। इसके अंदर पौधों के बीज डाले गए हैं। इसे सूखने के बाद जंगल के ऐसे स्थान में डाला जाएगा, जहां पेड़ों की संख्या कम होगी।

सीडबॉल के माध्यम से लोगों में बीच जनजागरूकता किया गया। सभी स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। सीडबॉल जैसे कार्यक्रमों का आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगेंगे। वनविभाग का यह प्रयास सराहनीय है। वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम कर्माकर कोरबा, संजय लकड़ा बालको,घुटुर पैकरा कुदमुरा, तोशी वर्मा पसरखेत,राजेश चौहान करतला के द्वारा अपने क्षेत्रों में सीडबॉल महोत्सव बनाया गया।

Spread the word