December 23, 2024

35 लीटर चोरी के डीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 13 जुलाई। पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला पुलिस के द्वारा दिनॉक 12.07.2022 को दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर की सचूना पर एस.ई.सी.एल कुसमुण्डा खदान जाने वाले कच्चे रास्ते पर बेरियर नंबर 04 के पहले झाड़ियो के बीच एक व्यक्ति को स्कूटी में 35 लीटर के जरीकेन में भरे डीजल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अनीष टोप्पो पिता स्तानिश टोप्पो उम्र 43 वर्ष पता फोकटपारा सर्वमंगला रोड थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) का रहने वाला बताया। आरोपी को धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर डीजल रखने के संबंध में वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जो कोई दस्तावेज पेश नही कर सका। जिसे चोरी की मशरूका रखे होने के संदेह पर धारा 41 (1–4) जा.फौ. 379 भा.द.वि. के तहत एक 35 लीटर वाले जरीकेन में भरा 35 लीटर डीजल कीमती 3500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डा स्कूटी क्र. सीजी 11, ए एम 6645 कीमती 15000 रूपये कुल जुमला कीमती 18500 रूपये को जप्त करते हुए आरोपी अनीष टोप्पो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में कटघोरा न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी अनीष टोप्पो आदतन चोर है जो कई बार चोरी के अन्य मामलो में जेल जा चुका है।

Spread the word