December 23, 2024

निगम के साथ ट्रैफिक अमला जुटा क्लीन सिटी अभियान में

कोरबा 14 जुलाई। कोरबा को देश के एवं प्रदेश के क्लीन सिटी की सूची में शामिल कराए जाने के लिए आगामी दिनों में किये जाने वाले सर्वेक्षण से पूर्व शहर क्षेत्र में अवैध रूप से बेतरतीब कबाड़ के रूप में खड़े किये गए कंडम वाहनों व अन्य सामानों को सुरक्षित भिजवाकर शहर को क्लीन कराने के अभियान में नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ कोरबा जिला यातायात पुलिस का अमला भी डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के साथ युद्ध स्तर पर जुट गया है।

इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी रोजाना यातायात डीएसपी श्री परिहार एवं उनके मातहतों के साथ टीपी नगर क्षेत्र एवं मुख्य मार्ग पावर हाउस रोड, स्टेडियम बायपास मार्ग, मुड़ापार बायपास मार्ग, कोरबा घंटाघर, निहारिका एवं आईटीआई चौक से लेकर विभिन्न शहर क्षेत्र के मार्गों में बेतरतीब रूप से कबाड़ की भांति खड़े किये गए कंडम वाहनों व उनके उपकरणों को हटाने का काम लगातार जारी है।

Spread the word