July 7, 2024

सेमरहा सर्किल में रोपे जाएंगे 1 लाख 20 हजार पौधे

कोरबा 15 जुलाई। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज के सेमरहा सर्किल में इस वर्ष 1 लाख 20 हजार पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए वन विभाग द्वारा 300 हेटेयर क्षेत्र को चिन्हांकित कर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां जमीन में गड्ढे खोदकर मिश्रीत प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे है, जिसमें शीशम, सागौन, जामून, करंज सहित अन्य पौधे शामिल है।

इन पौधे के बड़े होने पर जहां पर्यावरण संतुलन बना रहेगा, वहीं वन्य जीवों को जंगल में भोजन उपलध हो सकेगा और वे भोजन की तलाश में गांव की ओर न आकर जंगल में ही बने रहेंगे। इससे जनहानि व फसलों की क्षति भी रूक सकेगी। ज्ञात रहे कि पसान का सेमरहा क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्रों आता है, यहां हाथियों की मौजूदगी हमेशा बनी रहती है। इस दौरान हाथी उत्पात मचाकर ग्रामीणों के घर व फसल को नुकसान पहुंचा देते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति पहुंचता है और वे परेशान रहते हैं।

Spread the word