December 23, 2024
हर दिन

*शनिवार, श्रावण कृष्ण पक्ष, तृतीया, वि. सं.२०७९ तद्नुसार सोलह जुलाई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और लगभग 11:30 बजे जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे
 
• लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक
 
• केंद्रीय गृह मामलों और सहकारिता मंत्री अमित शाह एनसीयूआई सभागार, नई दिल्ली में एआरडीबी – 2022 के राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल 
 
• केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सुबह 11 बजे एपी शिंदे संगोष्ठी हॉल, एनएएससी, पूसा नई दिल्ली में 94वें आईसीएआर स्थापना दिवस और पुरस्कार समारोह का करेंगे उद्घाटन
 
• भाजपा संसदीय बोर्ड नई दिल्ली में अपने उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार को चुनने के लिए करेगा बैठक
 
• भाजपा के सभी सांसद शाम 6:30 बजे संसद सभागार में बैठक के लिए दिल्ली पहुंचेंगे, जहां उन्हें राष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी
 
• कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हुबली में दो दिवसीय राज्य स्तरीय उद्योग सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
 
• दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना नई दिल्ली में दिल्ली राज्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ से करेंगे मुलाकात 
 
• नागालैंड सरकार की कोर कमेटी नागा मुद्दे पर आगे की कार्रवाई करेगी तय 
 
• राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय आज से 14 अगस्त तक “आजादी का अमृत महोत्सव – 22वां भारत रंग महोत्सव, 2022 (आजादी खंड)” उत्सव आयोजित करेगा, जिसका उद्घाटन कमानी सभागार, नई दिल्ली में होगा
 
• दूरदर्शन और आईआईटी दिल्ली डीडी रोबोकॉन 2022 प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे, जहां भारत के सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक दिमाग आज से 17 जुलाई को त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में राष्ट्रीय चयन में शीर्ष सम्मान के लिए करेंगे संघर्ष
 
• जामिया मिलिया इस्लामिया आज से ऑफलाइन कक्षाएं फिर से करेगा शुरू, पहला सेमेस्टर 1 अगस्त से होगा शुरू
 
• पांच दिवसीय कड़किडकम मासिक पूजा के लिए खोला जाएगा सबरीमाला मंदिर 
 
• आईएएस अधिकारी संघ की बिहार शाखा, बिहार संग्रहालय में दो दिवसीय पटना माइंड फेस्ट, 2022 का करेगी आयोजन
 
• बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में साइना कावाकामी से भिड़ेंगी.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word