December 23, 2024

औपचारिकता के साथ नष्ट होगा 30 क्विंटल गांजा

कोरबा 16 जुलाई। ओडिशा और अन्य क्षेत्रों से लाकर आसपास में खपाए जा रहे गांजा की बड़ी मात्रा अलग- अलग इलाके से पुलिस ने बरामद की है। सभी तरह की प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ आम 30 क्विंटल गाजा को नष्ट किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि गांजा को नष्ट करने के साथ बिजली भी बनाई जाएगी। पड़ोसी राज्य उड़ीसा से आए दिन गांजा तस्करी की खबरें प्रकाश में आती रहती हैं।

सीमावर्ती इलाके की पुलिस के अलावा मैदानी क्षेत्रों में भी पुलिस के द्वारा ऐसे प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है। निजात अभियान इसी कड़ी में चलाया जा रहा है। लोगों को नशे से दूर रखने के साथ उन लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है जो नशीले पदार्थों की तस्करी करने का काम कर रहे हैं। किसी संख्या में कोरबा जिले में पुलिस के द्वारा जल्द ही 30 क्विंटल गांजा को नष्ट किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर पहले गांजा नष्ट करने के साथ उससे बिजली बनाने का काम किया गया है। फर्नेस ब्लास्ट में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। नशे को सामाजिक बुराई से जोड़कर देखा जाता है और लगातार इससे दूर रहने के लिए लोगों को सीख दी जाती रही है। नशे को नाश का कारण बताने के पीछे कई अच्छे तर्क हैं और सच्चाई भी कुछ ऐसे ही है ।

Spread the word