December 23, 2024

बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

◆ आरोपी के कब्जे से 04 नग बैटरी बरामद

कोरबा 16 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 16.07.2022 को उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रेंकी निवासी एक व्यक्ति ग्राम चैतमा से बैटरी चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखा है। सूचना पर ग्राम रेंकी जाकर आरोपी राजू पटेल से पूछताछ करने पर आरोपी राजू पटेल द्वारा संतोशप्रद जवाब न देते हुए बातों में उलझाने की कोशिश की जाती रही। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम राजू पटेल पिता टिकैतराम पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन चैतमा हाल मुकाम ग्राम रेंकी, अपने ससुराल में रहना बताया।आरोपी द्वारा दिनांक 14.07.2022 को अपने घर चैतमा जाने के दौरान रात्रि में वापस आते समय ग्राम चैतमा में रोड बनाने वाली कंपनी के कैम्प अंदर घूसकर कुल 04 नग बैटरी जिसमे से 02 नग एक्साईड कंपनी की कीमती 15000/- रू. तथा दो नग पावर जोन कंपनी की बैटरी कीमती 13000/- रू कुल 28,000 रू को चोरी कर रखा गया था। आरोपी राजू पटेल को उक्त बैटरी रखने व खरीदने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या रसीद पेश करने बाबत् नोटिस दिया गया पर आरोपी राजू पटेल द्वारा बैटरी रखने व खरीदने के संबंध में कोई कागजात नही पेश किया जा सका। चोरी की पूर्ण संभावना पर गवाहों के समक्ष 04 नग बैटरी जुमला कीमती 28,000/- रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर 41 (1-4) जा.फौ./379 भादवि. का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 21/2022 धारा 41 (1-4) जा.फौ./ 379 भादवि. कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Spread the word