December 23, 2024

मदिरा दुकान में सेंध मारकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 16 जुलाई। दिनांक 13.07.2022 को प्रार्थी आशीष पाण्डेय पिता कमलाकांत पाण्डेय उम्र 35वर्ष सा. CSEB कालोनी दर्री द्वारा थाना कुसमुण्डा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनाँक 12-13 की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा देशी, अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकान गेवरा कुसमुंडा में पीछे की दीवार में सेंध मार नगदी रक़म एवं शराब की बॉटल जुमला क़ीमती 35390 रुपये की चोरी कर ली गई है। प्रार्थी के लिखित आवेदन पर अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि अंतर्गत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान पुलिस द्वारा सूत्रों एवं गवाह प्रशांत कुमार के कथनानुसार संदेही दिनेश सिंह कंवर पिता आधार सिंह उम्र 26 वर्ष सा. गजरा बस्ती थाना बाँकीमोंगरा को तलब कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना को अपने एक साथी मंगल सिंह कंवर पिता सुद्ध सिंह साकिन गजरा बस्ती थाना बाकीमोगरा के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपी के साथी को तलब कर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा भी घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त लोह सब्बल तथा दोनों आरोपियों के पेश करने पर चोरी की गई मशरूका नगदी जुमला 6500 रू. जप्त कर लिया गया। दोनों आरोपीयों को पर्याप्त सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Spread the word