December 23, 2024

मवेशी को बचाते एबुलेंस पेड़ से टकराई, दो भाइयों की मौत

कोरबा 18 जुलाई। बीमार फूफा का सहयोग करने आसनसोल गए दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहां चाचा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वापस लौटते वक्त उनकी एबुलेंस मवेशी को बचाते हुए पेड़ से जा टकराई।

जानकारी के अनुसार कोहडिय़ा वार्ड में निवासरत व भाजपा अजा मोर्चा के महामंत्री भोज चौहान व उसका चचेरा भाई रुपेश चौहान विद्युत कंपनी के अस्पताल में एबुलेंस चलाते हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में निवासरत उनके फूफा श्यामलाल चौहान की तबियत खराब होने दोनों भाई अपने चाचा गुरूदयाल के साथ एबुलेंस लेकर गए थे। वहां उपचार के दौरान फूफा श्यामलाल चौहान की मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार करने के बाद दोनों भाई अपने चाचा के साथ वापस लौट रहे थे। झारखंड के गुमला के पास पहुंचे थे, तभी मार्ग में एकाएक मवेशी के आ गया, जिसे बचाने का प्रयास किया तो वाहन पेड़ से जा टकराया। घटना इतनी जबरदस्त था कि भोज चौहान व रुपेश चौहान की स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गुरूदयाल गंभीर रुप से घायल हो गया। गुमला पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव कोरबा भेज दिया। शव पहुंचते ही कोहडिय़ा में कोहराम मच गया। बाद में बस्तीवासी व स्वजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।

Spread the word