December 23, 2024

माता कर्मा महाविद्यालय के अंदर घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चोरी में प्रयुक्त वाहन व चोरी की गई समान जप्त

कोरबा 18 जुलाई। प्रार्थी व्यासनाराण साहू पिता स्व. श्री अनंतराम साहू उम्र 52 वर्ष निवासी क्वाटर नंबर आर एम/ 07 नेहरूनगर कुसमुण्डा का 16 जुलाई 2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह वैशालीनगर स्थित माता कर्मा महाविद्यालय का संचालक है कि दिनांक 16 जुलाई 2022 को अपने पुत्र तुषार भारती के साथ कोरबा गया था घर वापस आते वक्त रात्रि करीबन 10.00 बजे माता कर्मा महाविद्यालय के सामने से गुजर रहा था तो देखा कि कुछ व्यक्ति महाविद्यालय के भीतर से सामान लाकर एक बिना नंबर के टाटा मैजिक वाहन में लोड कर रहे जब पास जाकर देखा तो उक्त वाहन के स्टेरिंग में दिनेश अग्रवाल निवासी गेवराबस्ती बैठा हुआ था उसके अन्य दो साथी सामान लोड़ कर रहे थे जो प्रार्थी को देखकर मौके से फरार हो गये तथा दिनेश अग्रवाल पकड़ा गया। जिन्हें थाना लाकर पेश करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन परÓ आरोपी दिनेश अग्रवाल से हिकमत अमली से पूछताछ किया। जिसने अपने अन्य 02 फरार आरोपीगण के साथ महाविद्यालय में अंदर घूसकर ताला तोड़कर अंदर में दीवाल पर लगे लोहे के खिड़की को सब्बल से बाहर निकालकर व खिड़की दरवाजा में लगे एल्यूमिनियम के दरवाजा खिड़की को सब्बल की मदद से तोड़ फोड़ कर निकालकर गाड़ी में लोड करना व कालेज के संचालक के आ जाने से गाड़ी में बैठा रह जाना तथा अपने साथियों को भाग जाना बताकर जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाये जाने से चोरी में प्रयुक्त एक बिना नंबर का टाटा मैजिक वाहन तथा उसमें लोड लोहे के खिड़की व अन्य सामान को जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया तथा आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की अन्य फरार आरोपीगण की पता तलाश सरगर्मी से की जा रही है, जिनके मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Spread the word