December 27, 2024

दुष्कर्म के आरोपित सहित 4 गिरफ्तार

कोरबा 19 जुलाई। सर्वमंगला मंदिर से अपने दूर के रिश्तेदार के साथ वापस घर लौट रही एक 15 साल की किशोरी का रास्ते से दो बाइक में सवार चार युवकों ने अपहरण कर लिया। उसके मित्र ने कुछ दूर तक पीछा किया पर बाइक सवार चारों युवक ओझल हो गए। सूने डंपिंग यार्ड में ले जाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने कुल चार आरोपित को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना गत चार जुलाई को दोपहर 12 बजे कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ हुई, पिता के घर पर नहीं होने की वजह से रिपोर्ट 12 जुलाई को दर्ज कराई गई। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने मित्र के साथ बाइक में सर्वमंगला मंदिर गई थी। वहां से वापस लौटते वक्त राता खार बाईपास रोड कब्रिस्तान के आगे रुके थे, तभी दो बाइक में सवार चार युवक पहुंचे और उसका हाथ पकड़ कर जबरदस्ती खींचने लगे। उसने विरोध किया, तब तक थोड़ी दूर ही खड़ा उसके मित्र वहां पहुंचा और छोघ्डऩे कहा, पर युवकों ने उसकी बात अनसुनी करते हुए किशोरी को डराते धमकाते हुए अपने साथ जबरदस्ती बाइक में बैठा कर ले गए। कुछ दूर तक उसके मित्र ने पीछा किया, पर तेज रफ्तार में चारों युवक भाग निकले। किशोरी को डंपिंग यार्ड के सूने इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया। किशोरी ने बताया कि एक युवक बाल खींच कर पकड़ा और दो युवक हाथ पकड़े हुए थे। वह काफी चीखी चिल्लाई, पर कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा। उसका कहना था कि कि आरोपितों का नाम नहीं जानती, पर वह देख कर पहचान जाएगी। दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर पुलिस के सकते भी आ गई और पीडि़ता को पुलिस ने बाल कल्याण समिति में बयान कराया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि साइबर टीम कोरबा के साथ संयुक्त रुप से आरोपितों की पतासाजी की जा रही थी। चूंकि आरोपी अज्ञात थे व पीडि़ता ने आरोपित युवकों को पहले कभी नहीं देखी थी इसलिए उनकी पतासाजी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की बारीकी से पड़ताल की, तब एक स्थान पर पुलिस को फ़ुटेज में एक आरोपित की तस्वीर दिखाई दी। इसी आधार पर अन्य आरोपितों की जानकारी मिली। कोतवाली पुलिस व साइबर टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपितों की बिलासपुर में छुपे रहने कि जानकारी मिली। तब एक पुलिस टीम को बिलासपुर भेजा गया, जहां दबिश देकर आरोपितो को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित में आशीष कुमार 26 वर्ष, निवासी मिशन रोड, साहिल सागर 22 वर्ष, निवासी रामसागरपारा, दीपेश प्रजापति 19 वर्ष, निवासी राताखार व रवि सिंह 19 वर्ष, निवासी मिशन रोड शामिल हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

Spread the word