December 23, 2024

आदिवासी दिवस पर मनाया जाएगा पांच दिवसीय सेवा महोत्सव

कोरबा 19 जुलाई। आदिवासी शक्ति पीठ बुधवारी बाजार में आदिवासी समाज की बैठक में विश्व आदिवासी दिवस समारोह को पांच दिवसीय सेवा महोत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

इसमें पहले दिन चिकित्सा शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम कटघोरा ब्लाक के ग्राम पंचायत सिरली मुरली हरदीबाजार में किया जाएगा। इसी तरह दूसरे दिन क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, रस्साकसी, तीरंदाजी, भाला फेंक, तृतीय दिवस सामान्य ज्ञान, भाषण, रंगोली, पोस्टर, कविता,चौथे दिन मैराथन दौड़, वेशभूषा प्रतियोगिता, आतिशबाजी, सात सौ पचास दीप सेवा तथा पांचवे दिन मंचीय कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान पारितोषिक वितरण के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिले एवं प्रदेश के जनप्रतिनिधि, मंत्री, विधायक व पंच सरपंच, जनपद, जिला पंचायत, शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, आदिवासी संगठन के पदाधिकारी सर्व आदिवासी समाज के मुखिया प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही आयोजन की तैयारी शुरू करने कहा गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिले के सभी ब्लाक में प्रतिभागियों का नामांकन दर्ज किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है। बैठक में शंभू शक्ति सेना, मातृशक्ति संघ व शक्ति पीठ कोरबा के पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। इस बैठक में शिवनारायण सिंह कंवर अध्यक्ष, रमेश सिरका, बीएम धुर्वे, निर्मल सिंह राज, हीरा सिदार, धर्मेंद्र सिंह धुर्व, प्रवीण पालिया, अवध पोर्ते, डा दीपक राज, डा बृजलाल कवाची, सेवक लाल मरावी, श्याम सिंह मरावी, सीताराम उइके, राजेश पोर्ते, छोटे लाल उरांव, पुलिस मांझीए गेंद लाल सिदार, विनोद राज, महिला प्रभाग अध्यक्ष कृष्णा, राजेशए रमा राज, विमला कंवर, विद्यघेन्ति पोर्ते, माधुरी धुर्व, विमला धुव्र, सरोज मंडावी, श्रोते सुनिता सिरका समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the word