December 23, 2024

संकटकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

▪️ खाकी के रंग स्कूल के संग अभियान के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची कोरबा पुलिस

▪️ सामान्य कानून , यातायात नियमों का पालन करने, सायबर जागरूकता , गुड टच बैड टच ,नशा मुक्ति ,अभिव्यक्ति एप के संबंध में दी गई जानकारी

कोरबा 19 जुलाई। कोरबा पुलिस द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19.07.2022 को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल आई टी आई रामपुर में कार्यक्रम किया गया जिसमें लगभग 200 की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे, जिन्हें बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध , गुड टच बैड टच, क्या करें क्या न करें, साइबर अपराध , यातायात जागरूकता , अभिव्यक्ति एप एवं अन्य सामान्य कानूनों की जानकारी दी गई । साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए ।
इस कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा , महिला आरक्षक प्रतिभा राय ,स्मिता बेक ,आर राकेश जांगड़े एवम आर ओम प्रकाश निर्मलकर उपस्थित थे ।

Spread the word