December 24, 2024

कोरबा में मंगलवार को मिले 57 कोरोना पाजिटिव्ह, कुल मामला 170 पहुंचा

कोरबा 19 जुलाई। कोरोना ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कोरबा जिले में मंगलवार को 57 नए मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही जिले में कुल एक्टीव्ह मामला 170 पहुंच गया है।

कोरबा जिले में बीते सप्ताह से कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। परंतु जिला प्रशासन और जिम्मेदार अमला आम नागरिकों को जागरूक करने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है। उधर नागरिक भी पूरी तरह बेपरवाह बने हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो जाये तो आश्चर्य नहीं होगा।

कोरबा जिला सहित पूरे प्रदेश का मंगलवार का आंकड़ा इस प्रकार है-

Spread the word