September 12, 2024
हर दिन

*बुधवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, सप्तमी/अष्टमी, वि.सं. २०७९ तद्नुसार बीस जुलाई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10 बजे बातचीत करेंगे, जिसमें एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी होंगे शामिल

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी नेल्लोर जिले में रामायपट्टनम बंदरगाह की रखेंगे आधारशिला

• मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को मांड्या जिले के केआरएस बांध पर कावेरी नदी में बगीना चढ़ाएंगे। बोम्मई ने नवंबर में बग्गीना की पेशकश की थी और बांध के भर जाने के बाद वह फिर से पूजा करने के लिए तैयार हैं। 14 साल में यह पहली बार है कि जुलाई में बांध भर गया है।

• कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मांड्या जिले में केआरएस जलाशय और मैसूरु जिले में ‘बगीना’ चढ़ाने के लिए काबिनी बांध का दौरा करेंगे क्योंकि बांधों ने अपने जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद अपने पूर्ण जलाशय स्तर (एफआरएल) को प्राप्त कर लिया है।

• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना के बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक जुबैर की याचिका पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• कर्नाटक उच्च न्यायालय डिप्टी तहसीलदार महेश पीएस द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा, जो बेंगलुरु के पूर्व शहरी उपायुक्त जे मंजूनाथ से जुड़े रिश्वत मामले में भी एक आरोपी है

• चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई), दिल्ली में व्यापारियों का एक संघ पहले से पैक और लेबल वाली वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के विरोध में बुलाएगा महापंचायत

• श्रीलंका की संसद कोलंबो में नए राष्ट्रपति का करेगी चुनाव.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word