December 23, 2024

जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ

कोरबा 20 जुलाई। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीजÓ में नवीन कार्यकारिणी के द्वारा चेम्बर भवन में शपथ ग्रहण किया गया। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सह-उपाध्यक्ष, प्रशासन व सुरक्षा, बाल्को अवतार सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज रामसिंह अग्रवाल के द्वारा की गई।

इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी आशीष खेतान व सहायक चुनाव अधिकारी के द्वारा नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री विनोद अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी को प्रमाणपत्र दिया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल के द्वारा अपने उद्बोधन में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई तथा कहा कि इस चेम्बर भवन में व्यापारियों के साथ मिलकर 14 वर्ष का समय मेरे द्वारा पूर्ण किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष योगेश जैन के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हमारे संगठन में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के व्यापारी भी शामिल हैं। इस कार्यकाल में लगभग 400 नवीन सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है। चेम्बर भवन के प्रथम तल का निर्माण भी कार्ययोजना का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरी कार्यकारिणी को बधाई देता हूं। अच्छा हुनर व धैर्य होने पर एक सफल व्यापारी बन सकता है। आज व्यापार का महत्व बहुत ज्यादा है। चेम्बर अपने सदस्यों का ध्यान रखता ही है साथ ही धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों में शामिल होकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोविड के समय व्यापारियों ने काफी मदद की थी।

शपथ अधिकारी अवतार सिंह के द्वारा नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री विनोद अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही नवीन कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों को भी शपथ अधिकारी के द्वारा शपथ दिलवाई गई। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, आर.पी. तिवारी, नरेन्द्र अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल एवं जगदीश सोनी, संयुक्त महामंत्री राकेश नागरमल अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र पूरी , संगठन मंत्री आशीष गोयल, रोहित असरानी कर सलाहकार सी.ए. आशीष खेतान, सी.ए. अखिलेश अग्रवाल, सी.ए. आशीष अग्रवाल, सी.ए. नरेश अरोरा, सी.ए. अभिषेक अग्रवाल, सी.ए. राहुल अग्रवाल, एडवोकेट कैलाश अग्रवाल, विधिक सलाहकार अशोक तिवारी, भोजराम राजवाड़े, रजनीश निषाद, नूतन सिंह ठाकुर, राजकुमार मोदी, कार्यक्रम प्रभारी आनंद रैकवार, सह कार्यक्रम-प्रभारी दीपांशु जैन निर्माण समिति राज अग्रवाल, अरविंद साहू, प्रचार-प्रसार प्रमुख अनिल अग्रवाल व प्रवक्ता मुकेश गोयल को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पधारे हुए अतिथियों को नवीन कार्यकारिणी के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। महामंत्री विनोद अग्रवाल के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। मंच संचालन राकेश नागरमल अग्रवाल व राजकुमार मोदी के द्वारा किया गया।

Spread the word