December 23, 2024

ट्रक ने दो युवकों को बुरी तरह से रौंदा: एक की मौत, दूसरा गंभीर

कोरबा 21 जुलाई। कोरबा-कटघोरा मार्ग में आधी रात को हुए हृदय विदारक सड़क हादसे में सलोरा पेट्रोल पंप के सामने बाइक खड़ी कर बात कर रहे युवकों को पीछे से 16 चक्का ट्रक के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रौंद दिया। जिससे कि एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की कोरबा के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत नगर पंचायत छुरी निवासी प्रकाश दास उम्र 38 पिता गेंदू दास अपने साथी राजा चौहान उम्र 28 के साथ बाइक से किसी काम से कटघोरा कल रात आया था। वहां से रात्रि 12 बजे के लगभग वे दोनों बाइक से वापस छुरी लौट रहे थे। बीच रास्ते में सलोरा पेट्रोल पंप के पास प्रकाश दास ने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया, उसके बाद पंप के सामने सड़क पर आकर किनारे बाइक खड़ी कर आपस में कुछ वार्तालाप कर रहे थे। इसी दौरान पीछे की ओर से तेज गति से आ रहे 16 चक्का ट्रक क्रमांक जीजे-03/बीडब्ल्यू-2536 के चालक ने तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक के पास खड़े दोनों युवकों को बुरी तरह से रौंद दिया। वहीं ट्रक की चपेट में आकर घिसटने से बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि इस खूनी सड़क हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक वाहन को तेज गति से चलाते हुए कटघोरा की ओर भागा। वहीं इस भीषण हादसे में मौके पर ही प्रकाश दास की सिर व सीने में तथा शरीर के अंदरूनी भाग में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी राजा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डायल 112 से कटघोरा सीएचसी ले जाया गया लेकिन वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोरबा रेफर किया गया। जिसका कोरबा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। यहां उसकी हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। गौरतलब है कि इस दुर्घटना की सूचना पर ट्रक के भागने की जानकारी सलोरा पेट्रोल पंप के कर्मियों ने कटघोरा पुलिस को मोबाइल से दे दी। जिसके बाद कटघोरा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक लक्ष्मण खूंटे ने इस घटना की जानकारी टीआई अश्वनी राठौर को दी। टीआई श्री राठौर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर एसआई श्री खूंटे ने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उपरोक्त ट्रक को पकड़ लिया। लेकिन पुलिस को देखकर वाहन खड़ी कर चालक भाग निकला। जिसे आज पकड़ लिये जाने की बात पुलिस सूत्रों द्वारा कही जा रही है। इस मामले में कटघोरा पुलिस ने उक्त ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 304, भादवि के तहत दुर्घटना एवं दुर्घटना में मृतकारित किये जाने का जुर्म दर्ज कर खूनी वाहन को जप्त कर लिया। वहीं दूसरी ओर मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए कटघोरा सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word