December 23, 2024

कोरबा 22 जुलाई। अमरैयापारा में नियमों को ताक पर बनाए जा रहे चर्च को लेकर हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए हैं और उसे हटाए जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में अमरैयापारा वार्ड के लोग,धर्म सेना,भाजपा,आरएसएस सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने निगम कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य सड़क पर बैठकर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले भी लोगों ने चर्च निर्माण का विरोध किया था। लोगों का कहना है,कि नियमों के खिलाफ जाकर चर्च का निर्माण कराया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।

Spread the word