December 23, 2024

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन को सर्व शिक्षक संघ का समर्थन

प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे समेत हजारों शिक्षक गए हड़ताल पर

कोरबा 23 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 25 जुलाई से 29 जुलाई तक किए जा रहे आंदोलन को शिक्षकों के एक और बड़े समूह का साथ मिल गया है । पिछली बार की तरह इस बार भी सर्व शिक्षक संघ ने आंदोलन को समर्थन देने का फैसला लिया है और प्रदेश अध्यक्ष समेत हजारों शिक्षक अपने स्कूलों में आवेदन देकर हड़ताल में चले गए हैं निश्चित तौर पर इसका असर स्कूल शिक्षा विभाग में भी पड़ेगा।

वास्तव में यह दुखद स्थिति है कि हमें महंगाई भत्ता जैसे मुद्दे पर आंदोलन करना पड़ रहा है सरकार को इसका सीधा संज्ञान लेना चाहिए महंगाई भत्ता कर्मचारी का बुनियादी हक है जो कि आज तक हमेशा मिलता रहा है लेकिन अब उसमें भी कटौती हो रही है । गृह भाड़ा भत्ता जो कि सातवें वेतन मान के आधार पर मिलना था वह भी आज तक छठवें वेतनमान के आधार पर ही मिल रहा है जो की दुर्भाग्य है , 34% मंहगाई भत्ता एवं 7 वें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने 5 दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है जिसे हमारा पूरा जमीनी समर्थन है और इसके लिए हमारे हजारों साथियों ने अवकाश का आवेदन अपने संस्थान में दे दिया है।”

Spread the word