December 23, 2024

अवैध शराब पर दीपका पुलिस की बड़ी कार्यवाही

देसी एवं महुवा शराब मिलाकर कुल 80 लीटर शराब जप्त

280 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 22400/-रुपये

प्लास्टिक जरीकेन में कुल 30 लीटर कच्ची महुआ कीमती 3000/- रुपये, शराब बिक्री रकम 1630/- रुपया

कोरबा 23 जुलाई। आज दिनांक 23/07/2022 को सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर शांतिनगर दीपका निवासी निरतिन बाई के घर में रेड कार्यवाही किया गया जो अपने मकान में अवैध रूप से देशी प्लेन मदिरा एवं हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब लोगों को बिक्री कर रही थी। आरोपीया के कब्जे से देशी मदिरा एवं कच्ची महुआ शराब, प्लास्टिक बोरा एवं कपड़ा थैला में रखा प्लेन देशी मदिरा 180ML वाला कुल 280 नग काच की शीशी में सीलबन्द जिसका कुल मात्रा 50 लीटर 400 मिली लीटर एवं एक सफेद रंग का प्लास्टिक जरिकेन 10 लीटर क्षमता वाला मे 10 लीटर हाथ भटठी में निर्मित कच्ची महुआ शराब किमती 1000/- एवं एक हल्का हरा रंग का प्लास्टिक जरिवेन 20 लीटर क्षमता वाला में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000/- एवं शराब बिक्री कम 1630 रुपये एक छोटा स्टील बाक्स में रखा हुआ मिला। जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीया का कृत्य धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर आरोपीया को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Spread the word