November 22, 2024

अवैध रूप से 1.2 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

🔹अवैध गांजा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एवम साइबर टीम सख्त कार्यवाही

🔹पुलिस अधीक्षक कोरबा के निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही

कोरबा 23 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है। इसी तारतमय में अवैध गांजा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया । घटना की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि, कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अमित श्रीवास उर्फ रमाकांत पिता कौशल प्रसाद श्रीवास सर्वमंगला रोड फोकट पारा के पास अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर अमित श्रीवास को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 1.2 किलोग्राम गांजा मिला। आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट तहत कार्यवाही किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक साहूकार खांडेकर, आरक्षक नरेंद्र पाटनवार, विपिन बिहारी नायक, रवि चौबे, वीरेंद्र पटेल, आशीष व योगेश राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word