December 23, 2024

सर्व सहायक संगठन ने प्राइमरी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बांटे कॉपी व पेन

कोरबा 25 जुलाई। सर्व सहायक संगठन ने भैरोताल व ईमलीछापर के प्राइमरी स्कूलों में छात्रों को कॉपी समेत स्टेशनरी सामान का वितरण किया। स्कूल प्रबंधन ने संगठन के इस सहयोग को सराहा।

संगठन के प्रमुख कमल दास, हरिराम साहू, राकेश चंद्रा ने बताया कि भैरोताल स्कूल के 85 और ईमलीछापर के 145 छात्र-छात्राओं को कॉपी, पेन व पेंसिल समेत अन्य स्टेशनरी सामान वितरित किए गए। हर साल शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में सरकारी स्कूल के छात्रों को संगठन की ओर से हरसंभव मदद की जाती है। इस मौके पर संगठन के भुनेश्वर कर्ष, लंबोदर दास, सुभाष पटेल, लकी, शिवम, मनोज साहू, दीपक पटेल, दूजे कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Spread the word