December 23, 2024

वृद्ध को लाठी मारकर किया घायल, आरोपी की तालश

कोरबा 25 जुलाई। अपने घर के पास देर रात को गली में एक वृद्ध को लोहे का एंगल ले जाते वक्त टोका-टोकी करने पर युवक ने बेरहमी से लाठी से पीट.-पीटकर अधमरा कर फरार हो गया। जिसके विरूद्ध पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रजगामार कालोनी के श्यामनगर में कल रात रामायण श्रीवास उम्र 66 पिता स्व.भूखन श्रीवास अपने घर के पास ही गली में खड़ा था। इसी दौरान देर रात को जवाहर का लड़का जिसको तौली के नाम से लोगबाग पुकारते हैं। लोहे का एंगल लेकर जा रहा था जिसे वृद्ध रामायण श्रीवास ने यह पूछ लिया कि इतनी देर रात को क्यों घूमते हो, क्या ला रहे हो, इसे कहां ले जाओगे इतना उसके द्वारा पूछने और टोका-टोकी करने से तौली नामक युवक आगबबूला हो गया। जिसके बाद वह वृद्ध रामायण श्रीवास को धमकी देते हुए वहां से चला गया। बताया जाता है कि एक ओर जहां वृद्ध अपने घर जाने लगा वहीं दूसरी ओर उपरोक्त युवक घर जाकर एंगल रखने के बाद लाठी लेकर आया और वृद्ध की बेरहहमीर्पूकक पिटाई कर वहा से भाग निकला। इस घटना की रिपोर्ट पीडि़त द्वारा कराए जाने पर रजगामार चौकी पुलिस ने अपराध क्रमांक 423/22 धारा 294, 506 बी, 323 भादवि के तहत जान से मारने की धमकी देना एवं मारपीट करते हुए लाठी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल किये जाने का जुर्म दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर दी गई है। इसके लिए टीम भी बनाई गई है।

Spread the word