December 23, 2024

विधायक कंवर ने गांव का किया दौरा

कोरबा 25 जुलाई। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर ने आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर गांवों का दौरा करते हुए उन्हें बताया कि एक साधारण आदिवासी महिला आज देश की राष्ट्रपति बनी है। कोई भी साधारण व्यक्ति इस पद पर पहुंच सकता है।

ननकीराम कंवर के साथ प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजना के संजय शर्मा, अनिल पाटले सहित कई कार्यकर्ता थे। संजय शर्मा भी कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में जाकर कई लोगों से मुलाकात करते हुए राष्ट्रपति के संबंध में बताया। इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक मोंटी पटेल, जिला संयोजक शनि यादव, छात्रा प्रमुख मनीषा सोनी, राहुल महंत, साक्षी, नेहा सहित कई छात्रों ने शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर शिक्षकों व छात्रों को तिलक लगाया और मिठाईयां वितरित की। मोंटी पटेल ने बताया कि आदिवासी छात्रों को तिलक लगाकर बताने का प्रयास किया गया कि कोई भी साधारण व्यक्ति राष्ट्रपति बन सकता है।

Spread the word