December 23, 2024

बंद ट्रेनों को गेवरारोड से फिर चलाए जाने की मांग को लेकर माकपा ने किया आंदोलन शुरू

कोरबा 26 जुलाई। गेवरा रेल्वे स्टेशन से बंद ट्रेनों को चालू करने की मांग को लेकर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आज कोरबा-कुसमुंडा रेलखंड पर सर्वमंगला पुल के निकट पटरी पर बैठकर प्रदर्शन किया गया। माकपा द्वारा किये गए प्रदर्शन के चलते इस खंड पर मालेगाडिय़ों का आना-जाना नहीं हो सका।

आंदोलन को छत्तीसगढ़ किसान सभा, कुसमुंडा व्यापारी संघ, ऑटो संघ, श्रमिक संगठन सीटू के अलावा भूविस्थापित संघ का भी समर्थन मिला। इससे जुड़े लोग तथा माकपा के कार्यकर्ता आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इकक्ठे हुए और अपनी मांगों को लेकर सर्वमंगला पुल के निकट अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। माकपा का कहना है कि आम जनता से गेवरा रोड से चालू ट्रेन को भी छीन लिया गया है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जार रहेगा। इस आंदोलन को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने खुद मॉनिटरिंग कमान संभाल रखी है। उन्होंने एएसपी अभिषेक वर्मा को विशेष रूप से क्षेत्र के अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखकर हर स्थिति पर पल-पल बारीख नजर रखने का भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। बताया जाता है कि इसी कड़ी में एसपी श्री सिंह एवं एएसपी श्री वर्मा के निर्देशन में कुसमुंडा टीआई नवीन देवांगन, दीपका टीआई अनिल पटेल, हरदीबाजार चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा, कटघोरा के प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मण खूंटे, सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी एक ओर जहां अपने मातहतों के साथ शांति व्यवस्था में जुटे हुए हैं वहीं पुलिस लाइन से भी भेजा गया अतिरिक्त बल भी पेट्रोलिंग में पूरे दिन भर डटा रहा।

Spread the word