December 23, 2024

सुविधा युक्त आवागमन कराने सड़क पर उतरे डीएसपी

कोरबा 26 जुलाई। एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन एवं एएसपी अभिषेक वर्मा की सुपरविजन में शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था किसी भी हालत में चरमराये न इसलिए सड़क पर यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार अपने मातहतों के साथ उतरकर एकओर जहां वाहन चालकों को चेतावनी दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आम लोगों को भी आवागन के संबंध में आवश्यक समझाइश भी दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एसपी श्री सिंह ने कोरबा जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद यह महसूस किया कि औद्योगिक एवं कोल क्षेत्र होने के कारण कोरबा जिले में आवागमन की समस्या एक प्रमुख समस्या है। क्योंकि ज्यादातर सड़क दुर्घटना संबंधी वारदातें या आये दिन घटित होती रहती है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं असमय दुर्घटना रूपी काल के कु्रर गाल में समाने से लोगों के बचाव का एक ही रास्ता है यातायात नियमों का लोगों में समझाइश देकर उन्हें जागरूक करना तथा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करना। जिससे की इस तरह की घटनाएं घटित न हो और कोरबा जिले में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सुव्यस्थित बनी रहे। बताया जाता है कि एसपी के निर्देशन में एवं एएसपी श्री वर्मा के सुपरविजन में यातायात डीएसपी श्री परिहार अपने मातहतों के बाद रोजाना सड़क पर उतरकर खुद ही मोर्चा संभालकर आने जाने वाले बड़े वाहनों के चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलानेए तेज गति से वाहन नहीं चलाने तथा दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए सुरक्षित वाहन चलाने के लिए निर्देशित करने के साथ ही नियमों को तोडऩे पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दे रहे हैं। डीएसपी श्री परिहार के साथ इस अभियान में एएसआई मनोज राठौर, एसआई राजेन्द्र पांडेय, एएसआई कृष्णा राठौर समेत प्रधान आरक्षकों की टीम भी शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चाक चौबंध कराने के काम में पूरी तनमयता से जुटी हुई है।

Spread the word