December 23, 2024

पर्यावरण विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति पर डॉ. नागेंद्र सम्मानित

कोरबा 1 अगस्त। लायंस क्लब 3233 सी की प्रथम कैबिनेट बैठक निर्माण में लायन की पाठशाला कार्यक्रम अंतर्गत पर्यावरण पर उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा को सम्मानित किया गया। लायन की पाठशाला का संचालन लायन राजेश चौरसिया द्वारा किया जा रहा है। जिसमें वे विभिन्न विषयों पर वैचारिक कार्यशाला का आयोजन कर सेवा कार्यों का और अधिक अच्छे ढंग से क्रियान्वयन कर सेवा कार्यों को गति देने के लिये लायन सदस्यों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।

इसी तारतम्य में वैचारिक कार्यशाला का आयोजन लायन की पाठशाला में किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा को होटल सेंटर पॉइंट बिलासपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के कैबिनेट की प्रथम बैठक निर्माण में लायन की पाठशाला के संचालक लायन राजेश चौरसिया ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लायन की पाठशाला के संचालक लायन राजेश चौरसिया के अलावा माइक्रो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन पर्यावरण लायन छाया कटारिया, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन प्रत्युस सक्सेना, बीओडी मेंबर लायन नुसरत खान एवं अश्विनी बुनकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word