January 11, 2025

विश्वकर्मा महिला मंडल द्वारा मनाया गया सावन महोत्सव


कोरबा 1 अगस्त। विश्वकर्मा महिला मंडल द्वारा हरिमंगलम कोरबा के सभागार में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। वरिष्ठ महिलाओं द्वारा दीप प्रज्जवलन के पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा रोचक नृत्य एवं संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

गुलदस्ता थीम पर प्रकृति की हरियाली की तरह सजे झूले एवं मंच के सम्मुख विभिन्न प्रांतीय वेशभूषा में सजी सावन सुन्दरियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। निशी शर्मा के कुशल संचालन एवं संयोजन में नूतन विश्वकर्मा, आदर्श शांडिल्य, सविता विश्वकर्मा, सावित्री राणा, तनुजा विश्वकर्मा द्वारा एकल गायन की प्रस्तुति दी गई वहीं पूजा विश्वकर्मा, सोनल विश्वकर्मा निशी शर्मा,मानसी विश्वकर्मा, शेफाली शर्मा संगीता विश्वकर्मा, रूबी विश्वकर्मा, नम्रता विश्वकर्मा आकांक्षा शर्मा, रानू विश्वकर्मा मानसी विश्वकर्मा, रेनू विश्वकर्मा द्वारा विभिन्न वेशभूषा मुख्यत: छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, कश्मीरी, हरियाणवी, गुजराती, राजस्थानी, मराठी बिहारी, बंगाली वेशभूषा में नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी एवं मधुर गीतों के माध्यम से शमा बाँध दिया। विश्वकर्मा महिला मंडल की मार्गदर्शिका पुन्नी विश्वकर्मा ने वीडियो कॉल के माध्यम से इस अभिनव आयोजन के लिए सभी आयोजकों एवं प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में शीला विश्वकर्मा और कुसुम विश्वकर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Spread the word