December 23, 2024

रोटरी क्लब के कैंप में दो सौ लोगों को लगा बुस्टर डोज

कोरबा 1 अगस्त। रोटरी इंटरनेशनल 3261 की शाखा रोटरी लब आफ कोरबा द्वारा जैन भवन में 227 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया। सुबह 10:00 बजे से 5 बजे तक यह यह शिविर था। जिसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष सीएमएचओ डॉ बी बी बोडे का विशेष रूप से सहयोग रहा, उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कोरबा का यह कार्यक्रम बहुत सराहनीय रहा और आगे भी इस तरह का कैंप समय-समय पर लगाया जाएगा।

डॉ. दीपक राज ओर उनकी मेडिकल टीम का भरपूर सहयोग मिला। रोटरी लब कोरबा के निर्वितमान अध्यछ विक्रम अग्रवाल,सचिव नितिन चतुर्वेदी ,कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पारस जैन, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, हरीश सिंघल, अरुण बजाज, आशीष मोदी , संजय अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, सतनाम मल्होत्रा, संजय बुधिया, दीपक अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल ,भूमिका अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,आकाश सिंघानिया, पंकज जायसवाल, संतोष जैन उपस्थित थे।

Spread the word