November 24, 2024
हर दिन

*मंगलवार, श्रावण शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार दो अगस्त सन् दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह सुबह 11:30 बजे हैदराबाद हाउस नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और दोपहर 12:35 बजे समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान करेंगे और प्रेस वक्तव्य देंगे

• मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह दोपहर 12:30 बजे राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करेंगे मुलाकात

• केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे, राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह की उपस्थिति में कमरा नंबर 47, उद्योग भवन, नई दिल्ली में दोपहर 1 बजे उद्यम पंजीकरण के 1 करोड़ अंक की उपलब्धि पर उद्यम पंजीकरण के डिजिलॉकर प्रमाणपत्र का शुभारंभ करेंगे और एमएसएमई मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय और एनएसआईसी के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेंगे

• पिंगली वेकैय्या की याद में मनाया जाएगा तिरंगा उत्सव जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शाम 6:15 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में समारोह में होंगे शामिल

• सरकारी संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) पीजी की सुनवाई फिर से शुरू करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना में स्वतंत्र भारत वज्रोत्सवम (आजादी के अमृत महोत्सव) के दो सप्ताह के समारोह के लिए चर्चा और व्यवस्था के लिए हैदराबाद में प्रगति भवन में एक बैठक बुलाएंगे

• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पुणे जाएंगे और दगडूशेठ गणपति मंडल मंदिर में प्रमुख गणपति मंडलों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे

• कर्नाटक की कांग्रेस पार्टी की पहली राज्य स्तरीय राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक हुबली में होगी जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे

• तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार राज्य में 20 दिनों के लिए आज से अपनी “पदयात्रा” “प्रजा संग्राम यात्रा” के तीसरे चरण को फिर से करेंगे शुरू

• भारतीय जनता युवा मोर्चा राज्य में आज से 15 अगस्त तक ‘युवा संघर्ष यात्रा’ करेगा आयोजित

• मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार की जमानत अर्जी पर दिल्ली की एक विशेष अदालत सुनाएगी अपना आदेश

• बिजली बिल 2022 के खिलाफ नई दिल्ली में आयोजित होने वाली बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीओईईई) का राष्ट्रीय सम्मेलन

• वार्नर पार्क, बस्सेटेरे में रात 8 बजे भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच

• राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया की जयंती.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word