December 23, 2024

स्वाधीनता पर्व पर वन्देमातरम का गायन करेगी संस्कार भारती

कोरबा 3 अगस्त। संस्कार भारती इकाई कटघोरा की आवश्यक बैठके मंगलवार को शाम 6.30 बजे रूसाईं मंदिर परिसर मे रखी गई। बैठक में 15 अगस्त को संपूर्ण वंदे मातरम गायन की रूपरेखा निर्माण विषयक व आगामी कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम की स्वरूप तय करने हेतु विचार विमर्श किया गया।

बैठक में 15 अगस्त की सुबह 6.30 बजे सम्पूर्ण वंदेमातरम गायन हेतु कटघोरा में 20 स्थानों से नाम आया है, जिसमे सामाजिक संगठन,समिति संस्थाए संघ से है। इकाई द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है कि किस किस स्थान में गायन के लिए उचित व्यवस्था रहेगा। बैठक में मानसर रएसी आर देवांगन,अशोक राठौर, भारत भूषण साहू, आशीष शर्मा, योगी विनय सिह गहलोत,शिवशंकर जायसवाल, शिव दुबे, संतोष साहू, पवन दास, विनोद जायसवाल, रामविशाल डिक्सेना,ईश्वर जायसवाल, देव दत्र कुर्रे हनी अग्रवाल, रामकुमार साहू,देव वैष्णव, कन्हैया यादव उपस्थित रहे।

Spread the word