December 23, 2024

जल्द होगी वेतनमान निर्धारण के लिए बैठक, समय अवधि होगी अधिक

कोरबा 3 अगस्त। कोयला कर्मियों के 11 वां वेतनमान को लेकर प्रबंधन व श्रमिक संघ के मध्य गतिरोध को टालने के लिए केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में महज 15 मिनट ही बैठक हुई। जोशी ने कोयला सचिव से कहा कि जेबीसीसीआइ की बैठक प्राथमिकता से आयोजित कर और बैठक की अवधि बढ़ाने कोल इंडिया चेयरमैन से कहा जाए, ताकि कोयला कर्मियों का वेतनमान जल्द निर्धारित हो सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही पुन: बैठक आयोजित की जाएगी। अल्प अवधि के लिए हुई इस बैठक में वेतनमान को लेकर विस्तार से चर्चा नहीं हो सकी।

कोयला कर्मचारियों का 11 वां वेतनमान एक जुलाई 2021 से लंबित पड़ा हुआ है। कोयला प्रबंधन व श्रमिक संगठन की जेबीसीसीआइ कमेटी के साथ चार बार बैठक हो चुकी है। श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने 50 प्रतिशत वेतनमान बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, तो कोयला प्रबंधन ने तीन प्रतिशत तक ही वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही प्रबंधन व श्रमिक नेताओं के बीच गतिरोध उत्पन्ना हो गया। दो बैठक में प्रबंधन ने तीन प्रतिशत से आगे बढने पर इंकार कर दिया, जबकि श्रमिक संघ 50 से घट कर 47 प्रतिशत पर आ गए। वेतनमान को उपजा गतिरोध को दूर श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखा था। बैठक में केंद्रीय मंत्री जोशी ने श्रमिक संघ प्रतिनिधियों की बात सुनने के बाद कोयला सचिव अनिल जैन से कहा कि कोल इंडिया चेयरमैन से जेबीसीसीआइ की बैठक दो. तीन घंटे के बजाए लंबी अवधि के लिए करनेए कहने का कहा। इससे वेतनमान निर्धारण जल्द हो सकेगा। बमुश्किल 15 मिनट चली बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका। जेबीसीसीआइ सदस्य नाथूलाल पांडेय ने बताया कि वेतनमान को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका है। कोयला मंत्री ने आश्वस्त किया है कि सत्र खत्म होने के बाद जल्द ही पुन: बैठक आयोजित की जाएगी और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक में सीटू के डीडी रामांनदन, बीएमएस से के लक्ष्मा रेड्डी, बीएमएस, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, एटक से आरसी सिंह व कोल सचिव अनिल जैन और कोयला अपर सचिव नागराजन भी उपस्थित रहे।

Spread the word