December 24, 2024

निजात अभियान के तहत सब्जी कारोबारियों को किया जागरूक

कोरबा 4 अगस्त। नशा से जुड़ी बुराइयों को लेकर पुलिस ने शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरूक करना तय किया है। निजात अभियान के अंतर्गत जागरूकता नथी पहुंच हर कहीं बनाई जा रही है ।

कोरबा के बुधवारी बाजार क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने उपस्थिति दर्ज करा कर सब्जी कारोबारियों और आम लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। 2 दिन पहले बिलासपुर पुलिस रेंज के महा निरीक्षक रतनलाल डांगी और कलेक्टर संजीव झा के द्वारा यहां रक्षित पुलिस लाइन में नशा मुक्ति केंद्र शुरू किया गया है। इसके माध्यम से कई अच्छी चीजों की शुरुआत की जानी है और लोगों को सुधार की दिशा में बढ़ाना है। इसी दिवस अधिकारियों ने नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई। निजात अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त समाज बनाने के लिए कोशिश की जानी है हर तरफ पुलिस की पहुंच जाएं करते हुए लोगों को नशा से जुड़ी बुराइयों को त्यागने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना है। यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के सुपरविजन में निशांत अभियान का जागरूकता रथ कोरबा के बुधवारी बाजार क्षेत्र में आज पहुंचा। सहायक उपनिरीक्षक मनोज राठौर हेड कांस्टेबल साहेब लाल खटकर कॉन्स्टेबल अजय राजवाड़े कार्तिक राम चंद्रा और टीम के सदस्यों ने यहां पर सब्जी कारोबारियों के साथ आम लोगों से संवाद किया। उन्हें पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की संकल्पना से अवगत कराया गया । इसी के साथ बताया गया कि हम सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य ही धन है इसलिए शरीर को बेहतर स्थिति में रखा जाए। ऐसा कोई भी शौक ना करें जिसके कारण शरीर के फंक्शन पर विपरीत असर हो।

Spread the word