December 23, 2024

ग्रामीण ने फांसी लगाकर की खुदकुशी


कोरबा 4 अगस्त। अपने घर के पास महुआ पेड़ पर एक ग्रामीण का शव लटका मिला है। शुरुआती तौर पर मामले को खुदकुशी से जोड़कर देखा गया है । पुलिस ने सूचना मिलने पर 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। पंचनामा के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

कोरबा जिले के पाली पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले नवापारा गांव में रहने वाले 40 वर्षीय मंगल सिंह चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घर के पास मौजूद महुआ पेड़ पर उसका शव लटका मिला। माना जा रहा है कि उसने फांसी लगाई है। आज सुबह उसे यहां पर मृत स्थिति में देखा गया इस बारे में अवस्थी राम चौहान के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर के बाद पुलिस की टीम यहां पर पहुंची और पंचनामा किया। शुरुआती जांच में किसी प्रकार के तथ्य नहीं मिले हैं। परिजनों के द्वारा भी घटनाक्रम को लेकर अनभिज्ञता जताई गई है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जाएगी। उस में आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी।

Spread the word