December 23, 2024

त्योहारी सीजन के मद्देनजर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा किया गया शहर में पैदल पेट्रोलिंग

कोरबा 5 अगस्त। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा-निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर त्योहारी सीजन के मद्देनजर 04.अगस्त 2022 के रात्रि नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा टी पी नगर चौक से रेलवे क्रॉसिंग तक पैदल पेट्रोलिंग की गई। पेट्रोलिंग के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू द्वारा शहर के दुकानदारों एवम सराफा व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें सही एंगल में सीसीटीवी कैमरा लगाने,रिकार्डिंग,एंट्री एक्जिट पाइंट,लाकर की स्थितिए,फायर सेफ्टी,कर्मचारियों का वेरिफि़केशन व दुकान के पीछे हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए साथ ही एटीएम व दुकान के सुरक्षागार्डों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। रक्षा बंधन,जन्माष्टमी और तीज पर्व के मद्देनजऱ पार्किंग हेतु दुकानदारों को आवश्यक निर्देश एवं चर्चा की गई।

नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने बताया कि त्योहारी सीजन में असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस तरह की पैदल पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी। पैदल पेट्रोलिंग के दौरान उनि नवल साव एवं कोतवाली सीएसईबी के स्टाफ उपस्थिति रहे।

Spread the word